लखनऊ, 30 जुलाई, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने अपने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश दौरे पर परियोजनाओं का शिलान्यास करते हुए विपक्ष पर हमलावर होते हुए अमर सिंह का जिक्र किया था। जिसके बाद आज अमर सिंह ने भी खुलकर प्रधानमंत्री की वकालत की है और सीधे-सीधे हमला कांग्रेस के ऊपर हमला किया है।
अमर सिंह ने आज ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री की कॉर्पोरेट संबंधों की आलोचना पक्षपाती रवैये के साथ की जाती है। उन्होंने कहा कि 'अंबानी और अडानी' का विकास चार साल में नहीं हुआ है। उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा है कि ये घराने दशकों पहले अस्तित्व में आए जब कांग्रेस सत्ता में थी। वहीं एक विडियो में अमर सिंह ने प्रधानमंत्री की बात सुनकर महात्मा गांधी की बात याद आने का जिक्र किया। उन्होंने विडियो में बताया कि वर्धा स्थित आश्रम में बापू की हस्तलिखित पत्रिका में कहा गया है- 'पंडित जाहरलाल नेहरू के भारत में रजवाड़ों, उद्यमियों और पैसेवालों का स्थान कम होगा लेकिन वे भी समाज के उपयोगी और अविभाज्य अंग हैं, ऐसा सबको मानना चाहिए।' अमर ने कहा कि दशकों पूर्व के एक गुजराती महात्मा गांधी की बात को मूलरूप से गुजराती प्रधानमंत्री ने समझा है।
गौरतलब है लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने कहा था कि वह व्यापारियों के साथ खड़े रहने में डरते नहीं हैं। उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा था कि जो लोग पब्लिक के सामने उद्योगपतियों के साथ फोटो नहीं खिंचाते, वे पर्दे के पीछे उनसे मिलते हैं। इसलिए वे डरते हैं। उन्होंने इसके बाद चुटकी लेते हुए कहा कि अमर सिंह के पास सभी की हिस्ट्री है।
No comments found. Be a first comment here!