नई दिल्ली, 30 दिसंबर, (वीएनआई) भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने बीते मंगलवार को कहा है कि चीन की नीतियों में पाकिस्तान एक मोहरा की तरह इस्तेमाल हो रहा है।
वायुसेना प्रमुख ने कहा कि चीन की नीति में पाकिस्तान तेजी से मोहरा बन गया है। सीपीईसी से जुड़े कर्ज की वजह से आने वाले वक्त में उसकी सैन्य निर्भरता चीन पर और ज्यादा बढ़ जाएगी। वहीं अफगानिस्तान से अमेरिकी फौजों के जाने के बाद इस क्षेत्र में चीन के लिए पाकिस्तान के रास्ते के अलावा सीधे तौर पर भी दखल देने का रास्ता खुल गया है। इस सबके जरिए चीन अपने प्रभाव को बढ़ाना चाह रहा है। उन्होंने आगे कहा कि चीन ने अपनी सेना भारी संख्या में एलएसी पर तैनात की है। उनके पास रडार, सतह से हवा में मिसाइल और सतह से हवा में वार करने वाली मिसाइल बड़ी संख्य में हैं। उनकी तैनाती मजबूत रही है तो हमने सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वैश्विक मोर्चे पर भारत और चीन के बीच संघर्ष किसी भी दृष्टिकोण से अच्छा नहीं है।