नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी और लखनऊ के नदवा कॉलेज समेत देश भर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों के लिए भाजपा ने विपक्ष को जिम्मेदार ठहराया है।
भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि राहुल गांधी की शनिवार को ही रीलॉन्चिंग के लिए रैली हुई थी और अगले ही दिन हिंसा भड़क गई। उन्होंने कहा कि संसद से पारित कानून के खिलाफ जिस तरह से हिंसक प्रदर्शन हो रहा है, उससे पता चलता है कि विपक्ष जिम्मेदार बर्ताव नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों ने अपने-अपने ओवैसियों को मुस्लिम वोट बैंक के लिए उतारा है।
भाजपा प्रवक्ता ने आगे कहा, ओवैसी देश में नए जिन्ना के तौर पर काम कर रहे हैं। उनकी प्रतिस्पर्धा में अमानतुल्लाह खान हैं, वह दिल्ली का जिन्ना बनना चाहते हैं। ममता बनर्जी ने कुछ दिन पहले ही कहा था कि बंगाल में रहने वाले को बांग्ला बोलनी होगी, लेकिन अब हिंदी में ही पूरा भाषण क्यों दिया। क्या उनकी मंंशा पूरे देश में उपद्रव की है। साथ ही उन्होंने चीफ जस्टिस एस.ए. बोबडे के एक बयान का जिक्र करते हुए कहा कि आप स्टूडेंट हो सकते हैं, लेकिन आपको यह अधिकार नहीं है कि आप पब्लिक प्रॉपर्टी को नुकसान पहुंचाएं। इसके आलावा उन्होंने पीएम मोदी के ट्वीट्स का जिक्र करते हुए लोगों से सीख लेने की अपील की।
No comments found. Be a first comment here!