नई दिल्ली, 3 अप्रैल (वीएनआई)| केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा सरकार की दलितों और जनजातियों के लिए वर्तमान आरक्षण नीति में बदलाव की कोई मंशा नहीं है।
राजनाथ सिंह ने लोकसभा में अपने बयान में उन अटकलों को खारिज कर दिया जिसमें यह कहा जा रहा है कि सरकार आरक्षण प्रणाली को समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा, आरक्षण नीति को लेकर अफवाहें फैलाई जा रही हैं, यह गलत हैं। उन्होंने सदन में शोरगुल व विरोध के बीच कहा, मैं सभी राजनीतिक दलों से देश में शांति और भाईचारा बनाए रखने में मदद की अपील करता हूं। राजनाथ की यह टिप्पणी दलितों और जनजातियों पर अत्याचार को रोकने वाले कानून को कमजोर करने के विरोध में एक दिन पहले बड़े पैमाने पर विरोध के बाद आई है। इस प्रदर्शन में बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है।
No comments found. Be a first comment here!