नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट शारदा चिटफंड घोटला में सीबीआई द्वारा दायर याचिका पर अब मंगलवार को सुनवाई करेगा।
सीबीआई ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ याचिका में कोर्ट से निवेदन किया था कि वह राजीव कुमार को जांच में सहयोग करने का निर्देश दें। साथ ही सीबीआई ने अबतक हुई इन्वेस्टिगेशन में साथ न देने का आरोप भी लगाया है। सीबीआई द्वारा राजीव कुमार पर सबूत नष्ट करने का भी आरोप लगाया गया है।
मुख्य न्यायधीश ने इस मामले में कहा, अगर कोलकाता पुलिस कमिश्नर ने सबूत नष्ट करने की कोशिश की है, तो उससे जुड़े साक्ष्य हमारे सामने लाए जाएं, इसपर ऐसी कार्रवाई होगी कि उन्हें पछताना पड़ेगा।
No comments found. Be a first comment here!