अंकारा, 9 दिसंबर (वीएनआई)| रुसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तुर्की के अपने समकक्ष रेसेप तइप एर्दोगन के निमंत्रण पर 11 दिसंबर को अंकारा का दौरा करेंगे।
दोनों नेताओं के बीच जेरूसलम घटनाक्रम सहित द्विपक्षीय संबंधों और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर बातचीत होगी। इसके साथ ही सीरिया की मौजूदा स्थिति भी चर्चा का विषय होगी। दोनों नेताओं ने अमेरिका द्वारा जेरूसलम को इजरायल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के घटनाक्रम पर चर्चा के लिए गुरुवार को फोन पर बात करते हुए कहा कि इस कदम से क्षेत्र की शांति और स्थिरता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
No comments found. Be a first comment here!