नई दिल्ली, 07 जुलाई, (वीएनआई) कोरोना वायरस महामारी के कारण बाधित हुई फिल्म और टेलीविजन की शूटिंग के लिए अब सरकार मानक संचालन प्रक्रिया जारी करने वाली है, जिससे फिल्मों की शूटिंग को एक बार फिर शुरू किया जा सके।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने 'फिक्की फ्रेम 2020' में उदघाटन भाषण को संबोधित करते हुए कहा, महामारी को देखते हुए सरकार भारत में फिल्म शूटिंग की मानक संचालन प्रक्रिया जारी करेगी। जिससे फिल्म निर्माण को तेजी के साथ फिर से शुरू किया जा सके, जो कोविड-19 की वजह से ठहर गया है। सरकार टीवी सीरियल, फिल्म मेकिंग, को-प्रोडक्शन, एनिमेशन, गेमिंग समेत सभी प्रोडक्शन में इंसेंटिव भी ला रही है। इनकी जल्द घोषणा की जाएगी।
गौरतलब है पूरे देश में फैली कोरोना वायरस महामारी के कारण बहुत से काम-धंधे पर असर पड़ा है। जिसमें बॉलीवुड और टेलीविजन फिल्म इंडस्ट्री भी शामिल हैं।