नई दिल्ली, 13 जून, (वीएनआई) दुनिया के सबसे उम्रदराज प्रथम श्रेणी क्रिकेटर वसंत रायजी का आज 100 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। वहीं उनके निधन के बाद अब सबसे उम्रदराज क्रिकेटर न्यूजीलैंड के एलन बरगेस हैं।
एक जानकारी के अनुसार वह बंबई और बड़ौदा के लिए खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज रायजी ने 1940 के दशक में 9 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे जिसमें उन्होंने 277 रन बनाए थे। उनका उच्चतम स्कोर 68 रन था। गौरतलब है रायजी भारतीय क्रिकेट की संपूर्ण यात्रा के गवाह रहे हैं। जब भारत ने दक्षिण मुंबई के बॉम्बे जिमखाना में पहला टेस्ट मैच खेल था, तब वह 13 साल के थे गौरतलब है इसी वर्ष जनवरी में वसंत रायजी के 100वें जन्मदिन पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ केक लेकर पहुंचे थे।
No comments found. Be a first comment here!