चंडीगढ़, 25 अक्टूबर, (वीएनआई) हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा समर्थन देने वाले हरियाणा लोकहित पार्टी के विधायक गोपाल कांडा ने कहा है कि उनके ऊपर आज कोई आरोप नहीं लगा है। उन्होंने 306 के केस को फर्जी केस बताया है।
गोपाल कांडा ने कहा कि उनका परिवार आरएसएस के साथ है, उनकी रगों में आरएसएस का खून बहता है।उन्होंने कहा मेरे खिलाफ घोटाले की बातें गलत हैं। मेरी लाइफ में एक ही झूठा केस दर्ज हुआ। कांग्रेस सरकार ने 306 का केस किया था। बीजेपी को बिना शर्त समर्थन दे रहा हूं। मोदीजी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। गोपाल कांडा ने यह भी कहा कि उनके पिता ने 1926 में आरएसएस जॉइन की थी और उनका पूरा परिवार आरएसएस के साथ है।
वहीं राजनीति से करीब एक दशक दूर रहने के बाद गोपाल कांडा ने फिर सत्ता के गलियारे में अपना पैठ बनाने की जुगत में लग गए हैं। सिरसा विधानसभा सीट से महज 602 वोटों से जीत दर्ज करने वाले गोपाल कांडा जेल की सलाखों के पीछे जा चुके हैं। गौरतलब है कि एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा सूइसाइड केस में गोपाल कांडा मुख्य आरोपी हैं। मामला अभी कोर्ट में विचाराधीन है, गोपाल कांडा जमानत पर बाहर हैं। जबकि बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमा भारती ने भी पार्टी को कांडा से समर्थन न लेने की सलाह दी है।
No comments found. Be a first comment here!