बेंगलौर, 27 मई, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में कई दिग्गजों की हार में कर्नाटक की मांड्या सीट भी रही, इस सीट पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी के बेटे निखिल को हराने वाली निर्दलीय उम्मीदवार सुमालता अंबरीश ने कहा आसान नहीं था सीएम कुमारस्वामी के बेटे को हराना।
गौरतलब है भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुमालता अंबरीश ने कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से प्रदेश के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बेटे और कांग्रेस-जेडीएस के साझा उम्मीदवार निखिल कुमारस्वामी को एक लाख 15 हजार वोटों से हराया। इस सीट पर अंबरीश को 7,01122 वोट मिले जबकि निखिल को 5,75740 वोट मिले। बहुजन समाज पार्टी के ननजुंडास्वामी को 12,430 वोट ही हासिल हुए।
जीत के बाद सुमालता अंबरीश ने कहा कि ये चुनाव उनके लिए सबसे मुश्किल चुनावों में से एक रहा। उनका कहना है कि राज्य के सीएम कुमारस्वामी के बेटे निखिल के खिलाफ चुनाव लड़ना आसान नहीं था। सुमालता ने इस चुनाव में जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। निर्दलीय चुनाव जीतकर सांसद बनने वाली सुमालता कर्नाटक की पहली महिला उम्मीदवार बन गई हैं।वहीं इस सीट पर सुमालता को बीजेपी ने समर्थन देने का फैसला किया था। सुमालता ने रविवार को राज्य के बीजेपी नेता एसएम कृष्णा के आवास पर उनसे मुलाकात की और सपोर्ट करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। सुमालता के साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदुरप्पा और आर अशोक भी मौजूद थे।
No comments found. Be a first comment here!