गोवा, 16 सितम्बर, (वीएनआई) गोवा बीजेपी अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने राज्य के सीएम की कुर्सी को लेकर अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा मनोहर पर्रिकर ही गोवा के मुख्यमंत्री हैं और वही बने रहेंगे।
गौरतलब है पेनक्रियाटिक कैंसर की बीमारी से पीड़ित गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर को बीते शनिवार को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। इससे पहले पर्रिकर अपने इलाज के लिए तीन महीने तक अमेरिका में थे, इस महीने की शुरुआत में ही वो इंडिया वापस लौटे। उनकी बिगड़ी हालत को देखते हुए कयास लगाए जा रहे थे कि अब राज्य के सीएम की कुर्सी पर उनकी जगह कोई और बैठेगा इसको लेकर कयास लगाए जा रहे है।
विनय तेंदुलकर ने कहा कि राज्य की लीडरशिप में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया जाएगा, मनोहर पर्रिकर ही गोवा के मुख्यमंत्री हैं और वो ही रहेंगे, उनका इलाज हो रहा है और वो जल्दी यहां आएंगे। वहीं आज केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के लिए एम्स पहुंचे थे, राजनाथ सिंह ने इसके बाद ट्वीट करते हुए लिखा कि पार्रिकर के इलाज की निगरानी रख रहे डॉक्टरों से भी बात की है, वो ठीक हो रहे हैं, मैं उनके शीघ्र ठीक होने की कामना करता हूं।
No comments found. Be a first comment here!