पुणे, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज दक्षिण अफ्रीका ने भारत के 601 रन के जवाब में पहली पारी में दिन का खेल खत्म होने तक 36/3 रन बना लिए है। पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका 565 रन पीछे है।
दूसरे दिन भारत की पहली पारी 601/5 रनों पर घोषित होने के बाद आखिरी सत्र में बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने पांव भी ढंग से जमा नहीं पाई और भारतीय गेंदबाजी की रफ़्तार में उसके दिन विकेट शीर्ष बल्लेबाज़ पवेलियन की राह पहुँच गए। वहीं दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका के थेयुनिस डी ब्रूयन 8 रन और एनरिक नोर्टजे 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए उमेश यादव ने दो विकेट और मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया।
भारत ने दूसरे दिन के आखिरी सत्र में कप्तान विराट कोहली नाबाद 254 रन और मयंक अग्रवाल के शानदार शतक 108 रन की बदौलत पहली पारी 601/5 रन पर घोषित कर दी। इसके आलावा भारत की तरफ से रविंद्र जडेजा ने 91 रन बनाये, रहाणे ने 59 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 58 रन का योगदान दिया। जबकि कोहली और जडेजा ने पांचवें विकेट के लिए 225 रन की साझेदारी की। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रबादा ने तीन विकेट, केशव महराज और मुथुस्वामी ने एक-एक विकेट लिया।
No comments found. Be a first comment here!