सियोल, 29 अप्रैल (वीएनआई)| दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने आज बताया कि उत्तर कोरिया ने मई में पुंगेरी स्थित अपने परमाणु परीक्षण केंद्र को बंद करने की बात कही है।
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून के मुख्य प्रेस सचिव यून योंग चान ने लाइव प्रसारण के दौरान कहा कि मून और किम जोंग के बीच इस बात पर भी सहमति बनी थी कि जब भी उत्तर कोरिया अपने परमाणु परीक्षण स्थल को बंद करेगा तो वह इसकी जानकारी सार्वजनिक करेगा।
किम जोंग ने कहा कि वह सुरक्षा विशेषज्ञों और पत्रकारों को उत्तर कोरिया आने का न्यौता देंगे। यून ने किम जोंग के हवाले से कहा, "कुछ लोग कह रहे हैं कि हम उन परीक्षण स्थलों को बंद कर रहे हैं, जो कामकाज नहीं कर रही लेकिन आपको बता दूं कि ये इकाई अच्छी स्थिति में है और संचालनरत है।"
No comments found. Be a first comment here!