नई दिल्ली, 10 मार्च, (वीएनआई) पांच राज्यों सहित पंजाब में विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिल रही भारी जीत के बीच कांग्रेस से अलग होकर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को विधानसभा चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है।
कैप्टन को पटियाला विधान सभा सीट से 13 हजार से अधिक वोटों से हार मिली है और उन्हें आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अजितपाल सिंह कोहली ने मात दी। गौरतला है पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा देकर बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साल 2017 के विधान सभा चुनाव में पटियाला शहरी विधान सभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की थी।
No comments found. Be a first comment here!