अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान शादी के बंधन में बंधे

By VNI India | Posted on 4th Oct 2024 | खेल
राशिद खान

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर, (वीएनआई) क्रिकेट की दुनिया अपनी फिरकी के जाल में बड़े से बड़े बल्लेबाज़ को उलझाने जाने वाले सबसे बेहतरीन स्पिनरों में से एक अफगानिस्तान के स्टार क्रिकेटर राशिद खान ने बीते गुरूवार को राजधानी काबुल में शादी कर ली। 

दुनिया के सबसे बेहतरीन टी20 स्पिनर के रूप में मशहूर अफगान स्टार राशिद ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में पश्तून रीति-रिवाजों से अपनी शादी की। उनकी शादी में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के कई क्रिकेटर शामिल हुए, लेकिन उनकी शादी के वेन्यू की तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोरी। जिसके बाद से शादी के जश्न के वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। राशिद खान की शादी की भव्यता ने लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया, जिससे अफ़गानिस्तान में सांस्कृतिक परंपराओं और समकालीन चुनौतियों का अनूठा मिश्रण उजागर हुआ। वहीं राशिद की शादी जिस होटल में  हुई, उसके बाहर कई लोग बंदूकें लेकर घूमते नजर आए।

उनके साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने राशिद को उनके जीवन में अगला कदम उठाने पर बधाई देने वाले पहले लोगों में से थे। उन्होंने एक्स पर लिखा कि, 'एकमात्र किंग खान, राशिद खान को आपकी शादी पर बधाई! आपके लिए जीवन भर प्यार, खुशी और सफलता की कामना करता हूं।

गौरतलब है राशिद के नाम टी20I क्रिकेट में कई रिकॉर्ड हैं, जिसमें सबसे तेज 50 और 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज का रिकॉर्ड भी शामिल है। इससे पहले राशिद को ICC T20I रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज भी चुना जा चुका है। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india