नई दिल्ली, 14 नवम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहल टेस्ट के पांचवे दिन भारत ने कप्तान विराट कोहली, आश्विन और जडेजा की जुझारू पारी की बदौलत मैच को ड्रा कराया।
2. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय में वेस्टइंडीज़ को 5 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 से कब्ज़ा किया।
3. ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा पहला टेस्ट दूसरे दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो सका, ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 85 रन बनाये, जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 171/5 रन बना लिए थे।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मुक़ाबले में यूपी ने पहले दिन मुम्बई की पारी 233 रन पर समेट दी, जवाब में यूपी ने 22/1 रन बना लिए थे, वहीं चोट के कारन भारतीय टीम से बाहर चल रहे लोकेश राहुल ने अपनी फिटनेस साबित करते हुए राजस्थान के खिलाफ 72 रन की पारी खेलकर कर्नाटक को मज़बूत शुरुआत दिलाई।
5. भारतीय महिला गोल्फर अदिति अशोक ने कल इंडियन ओपन का ख़िताब जीतकर इतिहास रचा, ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला है।