दिल्ली, 19 मार्च, (वीएनआई) पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने आज राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ ली है। वहीं विपक्षी दलों के सदस्यों ने उनके शपथ लेने के दौरान सदन से वॉक आउट किया है।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गोगोई के शपथ लेने के बाद कहा, राज्यसभा में पूर्व सीजेआई सहित विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले प्रतिष्ठित व्यक्तियों की एक महान परंपरा रही है। गोगोई जिन्होंने आज शपथ ली है वह निश्चित रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष का इस तरह से शपथ समारोह के दौरान वॉकआउट करना अनुचित है।
गौरतलब है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बीते सोमवार को पूर्व मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई को राज्यसभा के लिए नामांकित किया था। वहीं गोगोई को राज्यसभा के लिए नामित किए जाने पर उनके पूर्व सहकर्मी और रिटायर्ड जज जस्टिस मदन बी लोकुर और जोसफ कुरियन सहित विपक्षी पार्टी के कई नेताओं ने सवाल उठाए थे।
No comments found. Be a first comment here!