लंदन, 16 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन फिर से एक बार सेल्फ आइसोलेशन में चले गए हैं।
प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि वो सेल्फ आइसोलेशन में जा रहे हैं, क्योंकि वो कोरोना वायरस संक्रमित सांसद के संपर्क में आ गए थे। उन्होंने बताया है कि हालांकि उनमें फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। वहीं बोरिस जॉनसन सेल्फ आइसोलेशन में 10 दिनों के लिए रहेंगे, वह 26 नवंबर को बाहर आ सकेंगे।
गौरतलब है बोरिस जॉनसन अप्रैल 2020 में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बोरिस जॉनसन को लंदन के अस्पताल में 4 दिनों के लिए एडमिट होना पड़ा था।