नई दिल्ली, 04 नवंबर, (वीएनआई) डीआरडीओ ने स्वदेशी तकनीक से निर्मित पिनाका एमके- I रॉकेट गाइडेड रॉकेट लांच सिस्टम के अपग्रेड संस्करण का आज ओडिशा के समुद्री तट पर सफल परीक्षण किया गया।
ओडिशा के चांदीपुर के रक्षा क्षेत्र में परीक्षण के दौरान रडार इलेक्ट्रो ऑप्टिकल सिस्टम व टेलीमेट्री सिस्टम ने राकेट के पूरे मार्ग की निगरानी की। इस मौके पर रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन तथा अंतरिम परीक्षण परिसर से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी व वैज्ञानिक मौजूद थे। वहीं इस दौरान परीक्षण के लिए तय किए गए सभी मानक सफलतापूर्वक हासिल किए गए। इस टेस्ट में 6 रॉकेट को एक सीरीज में लॉन्च किया गया। सभी रॉकेट अपना तय लक्ष्य भेदने में सफल रहे। गौरतलब है पिनाका रॉकेट का उन्नत संस्करण मौजूदा पिनाका एमके- I रॉकेटों की जगह लेगा जो वर्तमान में उत्पादन में है।
No comments found. Be a first comment here!