नई दिल्ली, 30 मई, (वीएनआई) कोरोना संकट के कारन देश में जारी लॉकडाउन के चौथे चरण के कल 31 मई को समाप्त होने के बीच प्रधानमंत्री मोदी महीने के आखिरी रविवार को कल सुबह 11 बजे अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी का मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' का कल 65वां एपिसोड होगा। वहीँ यह कार्यक्रम आकाशवाणी और दूरदर्शन के पूरे नेटवर्क पर और मोबाइल ऐप पर भी प्रसारित किया जाएगा। साथ ही सूचना और प्रसारण मंत्रालय के यूट्यूब चैनलों पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। जबकि आकाशवाणी हिंदी प्रसारण के तुरंत बाद क्षेत्रीय भाषाओं में कार्यक्रम प्रसारित करेगा। गौरतलब है कोरोना वायरस संकट और लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार मन की बात में देश को संबोधित करेंगे। इससे पहले 27 अप्रैल को उन्होंने मन की बात की थी।
No comments found. Be a first comment here!