नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा कि हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध है।
निर्मला सीतारमण ने कहा 20 लाख किसानों को सोलर प्लांट दिए जाएंगे। किसानों के पंप सेट को सौर्य ऊर्जा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कृषि को प्रतिस्पर्धात्मक बनाकर किसानों की उन्नति सुनिश्चित की जा सकती है। उन्होंने कहा हमारी सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है। कृषि विकास योजना और पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा मिला है। निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान किया। इस फॉर्मूले से किसानों को फायदा पहुंचेगा। सरकार के मुताबिक इन फॉर्मूलों के चलते किसानों की आय दोगुनी होगी।
गौरतलब है मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट है। देश पिछले काफी समय से आर्थिक सुस्ती और महंगाई की मार झेल रहा है। ऐसे में किसान, मिडिल क्लास, टैक्सपेयर्स समेत हर तबके को बजट से काफी उम्मीदें हैं। बजट में निर्मला सीतारमण ने किसानों का खासा ध्यान रखा।
No comments found. Be a first comment here!