समाजवादी पार्टी का घमासान अब लखनउ से शिफ्ट हो कर दिल्ली मे चुनाव आयोग पहुंचा-मुलायम, अखिलेश दोनो धड़े पार्टी के 'नाम' और 'साईकिल के चुनाव चिन्ह' के कब्जे लिये दावे डालेंगे

By Shobhna Jain | Posted on 2nd Jan 2017 | राजनीति
altimg
नयी दिल्ली,२ जनवरी (वी एन आई)समाजवादी पार्टी का घमासान आज लखनउ से दिल्ली शिफ्ट हो गया,पार्टी मे कल हुई दो फाड़ के बाद अब पिता मुलायम और बेटा अखिलेश पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह साईकिल पर कब्जे की लड़ाई लड़ने चुनाव आयोग आ रहे है.इसी बीच मुलायम धड़े ने आगामी पॉच जनवरी को बुलाया गया पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन फिलहाल स्थगित कर दिया है मुलायम दिल्ली पहुच चुके है और आज शाम साढे चार बजे चुनाव आयोग से मिल रहे.उस के बाद अखिलेश गुट के भी अपने दावे को ले कर चुनाव आयोग पहुचने की खबर है. मुलायम अपने भाई शिवपाल और अपने विश्वस्त अमर सिंह के साथ आयोग आयेंगे. सूत्रो के अनुसार मुलायम आयोग के समक्ष अपने धड़े को असली सपा पार्टी बनाये जाने का दावा पेश करेंगे.दूसरी तरफ चुनाव आयोग के सामने अखिलेश पार्टी अधिवेशन में लिये गये फैसले के बारे में जानकारी देंगे और पार्टी और साइकिल पर अपना दावा पेश करेंगे और बतायेंगे कि वे ही असली पार्टी है, कल हुए पार्टी के सम्मेलन मे बहुसंख्यक उनके साथ है. इसी बीच अमर सिंह आज लंदन से दिल्ली पहुंचे. आते ही अमर सिंह ने कहा मैं हमेशा से मुलायम सिंह यादव के साथ हूं और रहूंगा, मैं उनका साथ देकर नायक बना और उनका साथ देने में मुझे खलनायक भी बनना पड़ा तो बनूंगा.उनका कहना था कि मुलायम सिंह कह चुके है मइ उनके दिल मे हऊ. ऐसे मे दल मे रहू या ना रहू मुझे फर्क नही पड़ता, मै उनके दिल मे हू. उधर शिव पाल ने भी कहा है कि वह मरते दम तक नेताजी मुलायम के साथ रहेंगे.शिवपाल ने कहा नेताजी राष्ट्रीय अध्यक्ष थे और हमेशा रहेंगे. मैं हमेशा उनके साथ हूं िससे पूर्व दिल्ली के लिए रवाना होंनेसे पहले मुलायम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पूरी तरह से ठीक हूं, अब मेरा स्वास्थ्य बिलकुल ठीक है. उन्होंने कहा कि मीडिया ने हमेशा मेरा साथ दिया है. मैंने कोई भ्रष्टाचार या गलत काम नहीं किया है, अगर कोई इल्जाम लगा भी तो सुप्रीम कोर्ट ने मुझे बाइज्जत बरी किया है. गौरतलब है कि कल अखिलेश यादव ने मुलायम सिंह यादव को सपा पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष पद से हटाकर उसे अपने नाम कर लिया, वहीं मुलायम ने इस अधिवेशन को ही असंवैधानिक करार दे दिया. कल मुलायम की तबीतय अचानक बिगड़ गयी. हाई ब्लड प्रेशर की शिकायक के बाद उनके आवास पर डॉक्टर पहुंचे और उनके सेहत की जांच की. शिवपाल सिंह यादव को जैसे ही उनकी तबियत खराब होने की जानकारी मिली वो मुलायम से मिलने उनके आवास जा पहुंचे. समाजवादी पार्टी में अंतर्कलह बढ़ता जा रहा है. रविवार के उलट फेर के बाद आज पिता और पुत्र के बीच समाजवादी पार्टी के चुनाव चिह्न साइकिल को लेकर घमासान मचा हुआ है.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india