नई दिल्ली, 09 जुलाई, (वीएनआई) लोकसभा में बुधवार को वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के बजट पर जवाब को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने अपने सासंदों को व्हिप जारी कर सदन में हाजिर रहने के लिए कहा है।
भाजपा के व्हिप के अनुसार सभी बीजेपी सांसदों को बुधवार को सदन में उपस्थित रहना होगा क्योंकि कल वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण बजट पर चर्चा का जवाब देंगी। पार्टी की ओर से सांसदों को तीन लाइन का व्हिप जारी किया गया है। गौरतलब है केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बीते शुक्रवार को संसद में पहला बजट पेश किया था। वित्तमंत्री ने 2 घंटे 10 मिनट के बजट भाषण में टैक्स से लेकर कई और अन्य महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए कहा कि मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक जरूरी है, देश के हर नागरिक तक पहुंचने की सरकार की कोशिश जारी है।
No comments found. Be a first comment here!