चेन्नई, 26 जुलाई, (वीएनआई) तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख करुधानिधि की हालत स्थिर है। डॉक्टरों ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है।
मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि करुणानिधि को बढ़ती उम्र में अकसर होने वाली परेशानियों के चलते अस्पताल लाया गया था। कावेरी अस्पताल में डॉक्टरों ने बताया कि उनको यूरीन इंफेक्शन हुआ था जिसके चलते बार-बार बुखार हो रहा था। उन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है और घर पर ही अस्पताल जैसा उपचार दिया जा रहा है। गौरतलब है कि करुणानिधि को पिछले सप्ताह ट्रेकियोस्टामी ट्यूब बदलने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने बताया कि उनके पिता की हालत बेहतर है और चिंता की कोई बात नहीं है। उन्होंने लोगों से अपील की और कहा कि किसी भी अफवाह पर विश्वास न करें।
No comments found. Be a first comment here!