लंदन, 5 सितंबर, (वीएनआई) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए हुए चुनाव में 46 वर्षीय लिज ट्रस ने अपने प्रतिद्वंदी भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराकर ब्रिटेन की तीसरी महिला प्रधानमंत्री बन गई है। वह बोरिस जॉनसन की उत्तराधिकारी होंगी।
प्रधानमंत्री पद के लिए दो महीने चले क़रीबी मुक़ाबले में लिज ट्रस को कुल 81 हजार 326 वोट प्राप्त हुए। वहीं, भारतवंशी ऋषि सुनक को 60399 वोटों से संतोष करना पड़ा।
लिज को ब्रिटेन की सियासत में फायरब्रांड नेता के तौर पर जाना जाता है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि, वह ऊर्जा संकट और ऊर्जा आपूर्ति और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा जैसे दीर्घकालिक मुद्दों के समाधान के दिशा में कार्य करेंगी। उन्होंने बताया कि, ऊर्जा संकट के कारण उत्पन्न परिस्थितियों से निपटने के लिए एक प्रधानमंत्री के तौर पर वे करों में कटौती और अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का काम करेंगी।
No comments found. Be a first comment here!