नई दिल्ली, 9 दिसम्बर (वीएनआई)| घने कोहरे की वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में आज सुबह 107 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं, जबकि चार को रद्द कर दिया गया।
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, घने कोहरे की वजह से 107 रेलगाड़ियां निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। अधिकारी ने बताया कि 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से 24 घंटे की देरी से चल रही है, 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 18 घंटे देरी से चल रही है, 12033 कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस 16 घंटे और 12401 मगध एक्सप्रेस 24 घंटे की देरी की चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक, रेलवे ने शुक्रवार को 32 रेलगाड़ियों के समय में बदलाव किया है। वहीं, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर विमानों का परिचालन करने वाले दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा लिमिटेड के मुताबिक, शुक्रवार को दिल्ली से किसी भी उड़ान सेवा को रद्द नहीं किया गया।