कोलकाता, 29 मई, (वीएनआई) देश में लॉकडाउन के चौथे चरण में प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी के सिलसिले के दौरान ट्रेनों में मजूदरों की मौत को पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने छोटी घटना बताया है।
दिलीप घोष ने कहा कि श्रमिक ट्रेनों से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों की मौत छोटी घटनाएं हैं। इसके लिए आप रेलवे को दोषी नहीं ठहरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे पास कई उदाहरण हैं कि रेलवे ने यात्रियों को घर पहुंचाने में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। कुछ घटनाएं हुईं हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि आप रेलवे को बंद कर देंगे।
वहीं उनके इस बयान के बाद गरमाई सियासत पर टीएमसी नेता और सांसद सौगत रॉय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इतने सारे लोग मर रहे हैं और बीजेपी नेता इस तरह व्यवहार कर रहे मानों कुछ हुआ ही नहीं है। उन्होंने कहा कि दिलीप घोष को मामले में समझदारी से बात करनी चाहिए। गौरतलब है एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार से अब तक श्रमिक ट्रेनों में 9 प्रवासी मजदूरों की मौत हुई है।
No comments found. Be a first comment here!