मुंबई, 23 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में आज सुबह बीजेपी के द्वारा अजित पवार के सरकार बनाने के बाद एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने खुलासा करते हुए कहा कि पार्टी और परिवार टूट गए।
सुप्रिया सुले ने अपने वॉट्सऐप नंबर पर स्टेटस पर लिखा कि पार्टी ऐंड फैमिली स्पलिट यानी पार्टी और परिवार टूट गए। सुप्रिया सुले ने एक और वॉट्सऐप स्टेटस में लिखा, जीवन में क्यों किसी पर भरोसा करें, मैंने खुद को इतना ठगा हुआ पहले कभी महसूस नहीं किया। जिसे इतना प्यार किया, बचाव किया, बदले में देखो क्या मिला। वहीँ इस घटनाक्रम पर मीडिया से बात करते हुए सुप्रिया सुले ने कहा मैं जल्द ही सबकुछ बताऊंगी।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने बाजी पलटते हुए अजित पवार के समर्थन से सरकार बना ली। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार ने आज सुबह राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी के पास पहुंचकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
No comments found. Be a first comment here!