नई दिल्ली २१ जनवरी (वीएनआई) एक ज़माने में पॉर्न स्टार रहीं और अब बॉलीवुड अभिनेत्री के तौर पर काम कर रहीं सनी लियोनी के साथ बॉलीवुड अभिनेता आमिर ख़ान काम करना चाहते है आमिर ख़ान ने ट्वीट किया, "सनी, मुझे आपके साथ काम करके ख़ुशी होगी. मुझे आपके 'अतीत' से बिल्कुल कोई समस्या नहीं है, जैसा कि इंटरव्यू लेने वाले ने कहा.' दरअसल टीवी के एक इंटरव्यू में एक टीवी पत्रकार ने सनी लियोनी के अतीत का ज़िक्र करते हुए उनसे पूछा था कि क्या आमिर ख़ान आपके साथ काम करेंगे? इसके जवाब में सनी लियोनी का कहना था कि शायद नहीं. लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा था कि ये सवाल आपको आमिर ख़ान से पूछना चाहिए.
आमिर ने लिखा, "मुझे लगता है कि सनी ने अपने आपको बहुत ही शालीनता और गरिमा के साथ पेश किया. काश कि मैं इंटरव्यू लेने वाले के बारे में भी यही बात कह पाता."
गौरतलब है की सनी लियोनी के इस इंटरव्यू की बहुत चर्चा हो रही है और इसमें पूछे गए सवालों की सोशल मीडिया पर बहुत से लोग आलोचना कर रहे हैं.
2012 में 'जिस्म 2' फिल्म से बॉलीवुड में क़दम रखने वाली सनी लियोनी जल्द 'मस्तीज़ादे' नाम की फिल्म में दिखाई देंगी.
इंटरव्यू में सनी ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि लोग उनके बारे में क्या सोचते हैं, वो सिर्फ़ अपने जिंदगी और अपने काम पर ध्यान देती हैं.
इस इंटरव्यू के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियों ने सनी लियोनी का समर्थन किया है.