नई दिल्ली, 24 जनवरी, (वीएनआई) महाराष्ट्र में फोन टैपिंग के आरोपों को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच जारी जुबानी जंग के बीच देवेंद्र फडणवीस ने फोन टैपिंग के आरोपों को खारिज किया.
देवेंद्र फडणवीस ने फोन टैपिंग के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि फोन टैपिंग करना महाराष्ट्र की राजनीति की संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा राज्य सरकार ने कभी भी इस तरह का कोई आदेश नहीं दिया था। जिन लोगों ने शिकायत की है, हर कोई जानता है वह कितने भरोसेमंद लोग हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इन आरोपों की जांच करना चाहती है, तो वह यह करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं। महाराष्ट्र के लोग सच जानते हैं। गृह मंत्रालय में शिवसेना का मंत्री है। मैं सिर्फ अपील कर सकता हूं कि उन्हें जांच करनी चाहिए और जल्द से जल्द इसकी जांच पूरी करके इसकी रिपोर्ट को सार्वजनिक करना चाहिए। गौरतलब है शिवसेना और एनसीपी के नेताओं ने आरोप लगाया है कि देवेंद्र फडणवीस सरकार के दौरान उनके नेताओं के फोन टैप किए गए।
No comments found. Be a first comment here!