कोलोंबो , 24 अगस्त (वीएनआई)। भारत और श्रीलंका के बीच पी सारा ओवल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन आज भारत ने आश्विन 5/42 और मिश्रा 3/29 की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत श्रीलंका को 278 रन से हराकर दूसरा टेस्ट जीता। इसके साथ ही भारत ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर की और भारतीय कप्तान कोहली ने अपनी पहली कप्तानी जीत हासिल की।
श्रीलंका की टीम भारत के 413 रन के जवाब में अपने चौथे दिन के स्कोर 72/2 रन से आगे खेलते हुए पांचवे दिन 134 रन बनाकर सिमट गई। श्रीलंका के लिए करुणारत्ने ने सबसे ज्यादा रन 46 रन बनाए। भारत के आश्विन को शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच और लोकेश राहुल को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 393 रन और दूसरी पारी में 325/8 रन बनाये थे, श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 306 रन बनाये थे। भारत की तरफ से पहली पारी में लोकेश राहुल ने 108 रन बनाकर शानदार शतक लगाया था और दूसरी पारी में रहाणे ने 126 रन की शतकीय पारी खेली और मुरली विजय ने 82 रन बनाकर शानदार अर्धशतक लगाया।
दिन के पहले सत्र लंच तक श्रीलंका ने 42.3 ओवर में 130/9 रन बनाये। श्रीलंका टीम ने अपने कल के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तो स्कोर में एक रन भी नहीं जुड़ा था कि यादव ने कप्तान मैथ्यूज 23 रन पर आउट कर दिन का पहला विकेट लेते हुए श्रीलंकाई बल्लेबाज़ी में सेंध लगा दी। उसके बाद श्रीलंका के विकेट पत्तो की तरह गिरते रहे और मिश्रा ने चांदीमल कि 15 के योग पर गिल्लियां उड़ाई, फिर थिरिमाने को आश्विन ने 11 रन पर आउट कर श्रीलंका की अधि टीम पवेलियन भेज दी थी। ईशांत ने भी मुबारक को शून्य पर आउट कर पाना पहला विकेट ले लिया था। उसके बाद आश्विन ने पहले प्रसाद को शून्य और फिर करुणारत्ने कि 46 के योग पर गिल्लियां उड़ाकर श्रीलंका की साडी उम्मीदे खत्म कर दी। मिश्रा ने भी कौशल को 5 रन पर एलबीडबल्यू आउट कर नौवी सफलता दिलाकर भारत को जीत के दहलीज तक पहुंचा दिया था, लेकिन बारिश ने आकर जीत की तरफ बढ़ रहे भारत की राह में बाधा उत्पन्न कर दी और अंपायर ने समय से पहले लंच की घोषणा कर दी।
लंच के बाद श्रीलंका ने अपने स्कोर में सिर्फ चार रन ही जोड़े और मिश्रा ने चमीरा को 4 रन पर एलबीडबल्यू कर श्रीलंकाई पारी का 134 रन पर अंत किया। भारत ने श्रीलंका को 278 से हराया और इसके साथ ही कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका में अपनी पहली कप्तानी जीत हासिल की । भारत की तरफ से आश्विन ने पांच और मिश्रा ने तीन विकेट लिए, जबकि तेज़ गेंदबाज ईशांत और उमेश को एक-एक विकेट मिला ।