यरूशलम, 26 सितम्बर, (वीएनआई) इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उम्मीद के अनुरूप चुनाव नतीजे न मिलने के बावजूद राष्ट्रपति ने उन्हें अगली सरकार बनाने का न्योता दिया है।
इजरायल के राष्ट्रपति के कार्यालय ने बीते बुधवार को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को नई सरकार के गठन का जिम्मा सौंपा। इस घोषणा से पहले राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन, नेतन्याहू और उन्हें चुनौती देने वाले बेन्नी गेंट्ज के बीच संयुक्त बैठक हुई। वहीं नेतन्याहू को अगले 28 दिनों के भीतर संसद में कम से कम 61 सदस्यों का समर्थन जुटाना बड़ी चुनौती होगी और फिलहाल इस जादुई आंकड़े तक पहुंचने का रास्ता स्पष्ट नहीं है। गौरतलब है कि 17 सितंबर को हुए चुनाव में उनके गठबंधन की झोली में 55 सीटें ही आईं। वहीं वह भ्रष्टाचार के तीन मामलों का भी वह सामना कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!