नई दिल्ली, 01 नवंबर, (वीएनआई) बांग्लादेश के खिलाफ तीन नवंबर को होने वाले टी20 मैच की तैयारियों में जुटे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को आज थ्रोडाउन करते हुए गेंद बाईं जांघ पर लग गई, जिससे उन्हें नेट सत्र छोड़कर जाना पड़ा।
एक रिपोर्ट के अनुसार रोहित शर्मा का अभी इलाज चल रहा है और उन्होंने नेट सत्र में आगे भाग नहीं लिया। टीम के एक सूत्र ने बताया जब हम विवरण प्राप्त करेंगे तो हम आपको अपडेट करेंगे। गौरतलब है नियमित कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम की अगुआई करेंगे। उन्हें यह गेंद नेट सत्र के शुरू में ही लग गई। कुछ थ्रोडाउन के बाद एक तेज गेंद उनकी बाईं जांघ पर लग गई। वहीं सीमित ओवरों के लिए टीम में शामिल संजू सैमसन ने अभ्यास के दाैरान अन्य खिलाडियों के साथ क्षेत्ररक्षण में अभ्यास किया, जबकि ऋषभ पंत ने स्टंप्स के पीछे कुछ ज्यादा समय बिताया।
No comments found. Be a first comment here!