नई दिल्ली 27 अप्रैल (वीएनआई) कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संकट और देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक बार फिर से मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत की है। कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संकट और देशभर में एक महीने से ज्यादा समय से जारी लॉकडाउन के बीच पीएम ने ये मीटिंग की।
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आज मुख्यमंत्रियों से कहा कि आर्थिक गतिविधियां शुरू हों ये भी जरूरी है लेकिन नियमों का उल्लंघन ना हो, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए। प्रधानमंत्री ने कहा, एक तरफ हमारे सामने यह चुनौती है कि कैसे लोगों की जान बचाई जाएं वहीं दूसरी तरफ हमें वित्तीय पहलुओं पर भी समान रूप से ध्यान देना होगा। हमें आर्थिक गतिविधियों को मजबूत करना है और दूसरी तरफ वायरस से निपटने के अपने संकल्प को भी मजबूत करना है।
प्रधानमंत्री ने इस दौरान मुख्यमंत्रियों को कहा कि आप जमीन की स्थिति को ज्यादा समझते हैं, ऐसे में आप अपने स्तर पर बेहतर फैसले ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को वायरस किसी बुराई जैसा लग रहा। संक्रमित हो जाना कोई अपराध या पाप नहीं है और ऐसे व्यक्तियों के प्रति सहानुभूति की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर राज्य में कोरोनोवायरस के मामलों की संख्या बढ़ रही है, तो इसको लेकर दुखी होने या खुद को दोष देने की जरूरत नहीं है। हम सब मिलकर इससे लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि महामारी को फैलने से रोकने में लॉकडाउन ने प्रभावी भूमिका निभाई है। उन्होंने राज्यों और केंद्र के मिलेजुले प्रयासों की भी सराहना की।
No comments found. Be a first comment here!