नई दिल्ली, 23 मार्च, (वीएनआई) दिल्ली विधानसभा में वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज बजट पेश करते हुए जानकारी दी कि दिल्ली सरकार राज्य में आयुष्मान भारत योजना को लागू करेगी।
वित्त मंत्री सिसोदिया ने आज अपनी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश करते हुए साल 2020-2021 के लिए राज्य के लिए 65,000 करोड़ का बजट पेश किया है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना को दिल्ली में लागू करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि सरकार योजना के लिए करीब 7,704 करोड़ रुपए प्रदान करेगा।
गौरतलब है आयुष्मान भारत योजना को 23 सितंबर 2018 को केंद्र सरकार की तरफ से लॉन्च किया गया था। इस स्कीम का मकसद आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। वहीं इस योजना को लागू करने से पिछली बार दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने इनकार कर दिया था।
No comments found. Be a first comment here!