नई दिल्ली, 14 जुलाई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण स्कूल बंद होने से अब स्कूलों की जारी ऑनलाइन क्लासेस को लेकर एचआरडी ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
एचआरडी ने आदेश दिया है कि कक्षा 1-8 तक के बच्चों के लिए प्रत्येक 45 मिनट तक के दो ऑनलाइन सत्र आयोजित किए जाने चाहिए, वहीं कक्षा 9-12 के लिए चार सत्र केवल आयोजित किए जाने चाहिए। एचआरडी के दिशानिर्देश में कहा कि छात्र केवल इतनी अवधि तक ही स्क्रीन के सामने रह सकते हैं।
गौरतलब है कि देश भर के स्कूलों में छोटी से बड़ी कक्षाओं पर पढ़ाई के लिए पहले फोकस किया जा रहा है। वहीँ कई स्कूल लंबे समय तक भी बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!