नई दिल्ली, 18 जून (वीएनआई)| दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल के आवास पर धरना आज आठवें दिन भी जारी रखा और प्रधानमंत्री मोदी से आईएएस अधिकारियों की हड़ताल खत्म कराने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मैं माननीय प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि वे आईएएस अधिकारियों की हड़ताल को खत्म कराने के लिए हरी झंडी दिखाएं।
केजरीवाल के साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन और गोपाल राय 11 जून से राज निवास में धरना दे रहे हैं। इन लोगों ने दिल्ली प्रशासन में काम कर रहे आईएएस अधिकारियों को अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और केंद्र से दिल्ली सरकार के गरीबों के घर-घर जाकर राशन देने के प्रस्ताव को मंजूरी देने की मांग की है। 12 जून से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे जैन को रविवार देर रात लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया गाय।
केजरीवाल ने आज एक अन्य ट्वीट में कहा, कल रात, जैन के कीटोन के स्तर में वृद्धि हुई और उन्होंने सिरदर्द, शरीर में दर्द, सांस लेने में तकलीफ और यूरीन में परेशानी की शिकायत की। इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। अब उनकी हालत बेहतर है। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल कर रहे मनीष सिसोदिया की हालत ठीक है।
No comments found. Be a first comment here!