नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) कांग्रेस ने आज सीबीआई को लेकर बीजेपी और पीएमओ पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा पीएमओ रिश्वत के आरोपी केंद्रीय मंत्री को बचाने में जुटा हुआ है।
गौरतलब है देश सर्वोच्च जाँच संस्था सीबीआई को लेकर मचा घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां एक ओर सीबीआई के भीतर कलह चल रहा है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस सत्तारूढ़ केंद्र की भाजपा सरकार के उपर सीबीआई के दुरुपयोग के गंभीर आरोप लगा रही है।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पूरी अफसरशाही पीएमओ कार्यालय दोषियों को बचाने और निर्दोषों को फंसाने में लगा हुआ है। ऐसे में देश के अंदर कानून की रक्षा कौन करेगा? रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि, हाल ही कुछ बेहद चौकाने वाले दस्तावेज जनता के सामने आए हैं। जिनमें दिख रहा है कि, कैसे चोरों का संरक्षण प्रधानमंत्री कार्यलय द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, मोदी सरकार के एक मंत्री पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है, वही उनकी सरकार के दो मंत्री उसे बचाने में जुटे हुए हैं। उनका आऱोप है कि मंत्री पर लगे रिश्वत के आरोपों की जांच को कानून सचिव, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कैबिनेट सचिव प्रभावित कर रहे हैं। इस देश में इस तरह के हालात पैदा हो जाएंगे तो देश कैसे चलेगा?
No comments found. Be a first comment here!