अहमदाबाद, 29 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से गुजरात के 100 से ज्यादा डॉक्टर भी अब इसकी चपेट में आ गए है।
आईएमए गुजरात के अध्यक्ष डॉ. कमलेश जोशी ने बताया कि कोरोना से एक बड़े हड्डी विशेषज्ञ की मौत हो चुकी है। वहींबृहस्पतिवार को भाजपा के एक विधायक को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। जबकि वहीं दो महीने में राज्य के 100 से अधिक डॉक्टर कोविड-19 वायरस की चपेट में आ चुके हैं।
एक जानकारी के अनुसार गुजरात में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 367 नए केसेस बढ़कर 15572 हो गया है। विगत 24 घंटों के दरम्यान यहां 22 मौतें हुई। वहीं महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 960 हो गई है। 7 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि 6 हजार से ज्यादा संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!