पणजी, 10 जुलाई, (वीएनआई) कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बाद अब गोवा में भी कांग्रेस के 15 में से 10 विधायकों ने पार्टी छोड़कर भाजपा में विलय कर लिया है।
गोवा विधानसभा के स्पीकर राजेश पटनेकर ने कहा है कि, आज 10 कांग्रेस विधायकों ने मुझे एक चिट्ठी दी है कि वो बीजेपी में विलय कर रहे हैं। दूसरी चिट्ठी गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दिया है कि बीजेपी का बहुमत बदल गया है। मैंने दोनों चिट्ठियों को स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है गोवा में अब कांग्रेस पार्टी के पास सिर्फ 5 विधायक बच गए हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस गोवा में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई थी। वहीं कांग्रेस छोड़ने वाले सभी 10 विधायकों ने बीजेपी में शामिल होने के लिए स्पीकर को लिखकर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!