रियो दी जिनेरियो 12 अप्रैल (वीएनआई) ब्राज़ील में महाभियोग की कार्यवाही ख़त्म किए जाने की राष्ट्रपति दिल्मा रुज़ैफ की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. 65 सदस्यों की कांग्रेस समिति में राष्ट्रपति पर महाभियोग की कार्यवाही को आगे बढ़ाने पर 38-27 से सहमति बन गई है हालांकि समिति में किया जाने वाला मतदान प्रतीकात्मक है.आखिरी फैसला 17 से 18 अप्रैल को निचले सदन में होने वाले आख़िरी दौर के मतदान के बाद होगा. गत माह सत्ताधारी गठबंधन के सबसे बड़े सहयोगी दल ने खुद को राष्ट्रपति जिउमा रुज़ैफ की सरकार से अलग कर लिया ्था
सीनेट में महाभियोग पर मतदान होगा या नहीं, ये तय करने के लिए चर्चा के पक्ष में 342 मत का होना ज़रूरी है. वहीं महाभियोग को रोकने के लिये 172 वोटो की दरकार होगीयदि सीनेट में मभियोग के लिये मतदान प्रस्ताव को समर्थन मिलता है तो राष्ट्रपति को 180 दिनों के लिए निलंबित कर दिया जाएगा. एक दिलचस्प बात यह भी है कि राष्ट्रपति पर महाभियोग चलाने के मामले पर पूरा ब्राज़ील एकमत नही है.दैनिक अख़बार 'एस्तादाओ' द्वारा कराये गये हाल ही के जनमत सर्वेक्षण में पक्ष में 292, विरोध में 115 विरोध और 106 बिना निर्णय का बताया है.
्गौरतलब है कि रूसेफ़ इस्तीफ़े की मांग लंबे समय से हो रही है और उनके विरोधी उन्हें देश में आर्थिक मंदी के लिए ज़िम्मेदार मानते हैं.