नई दिल्ली, 28 नवंबर, (वीएनआई) मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर को नाथूराम गोडसे को 'देशभक्त' कहने पर रक्षा मंत्रालय की समिति से हटा दिया गया है।
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रज्ञा ठाकुर के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि बीजेपी कभी भी इस तरह के बयान या विचारधारा का समर्थन नहीं करती। गौरतलब है प्रज्ञा ठाकुर ने बीते बुधवार को लोकसभा में चर्चा के दौरान महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया था। इसपर विपक्ष ने जब हंगामा किया तो प्रज्ञा ठाकुर ने उन्हें टोकटे हुए कहा कि आप एक 'देशभक्त' का उदाहरण नहीं दे सकते।
एक जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्रालय की इस कमेटी में कुल 21 सदस्य हैं, जिनमें से साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर का भी नाम था। इस कमेटी में चेयरमैन राजनाथ सिंह के अलावा फारुक अब्दुल्ला, ए राजा, सुप्रिया सुले, मीनाक्षी लेखी, राकेश सिंह, शरद पवार, जेपी नड्डा जैसे गणमान्य लोग भी शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!