नई दिल्ली, 30 सितम्बर, (वीएनआई) गुजरात के बनासकांठा में हुए भयंकर सड़क हादसे में 18 लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुःख जताया।
एक जानकारी के अनुसार शाम करीब चार बजे हुए इस हादसे में दस से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात सीएम विजय रुपाणी और कई दूसरे नेताओं ने दुख जाहिर किया है और घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।
पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा है कि हादसे की खबर से वो दुखी हैं। शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना प्रक करता हूं। जो घायल हैं, उनके स्वास्थ्य के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं। वहीं राज्य के मुख्यमंत्री रुपाणी ने अपने ट्वीट में हादसे पर दुख जाहिर करते हुए स्थानीय प्रशासन को सभी राहत पहुंचाने को कहा है। अमित शाह ने भी हादसे पर दुख का इजहार किया है।
No comments found. Be a first comment here!