नई दिल्ली, 13 सितम्बर, (वीएनआई) कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार आजकल 'फ्लीस, फ्लाई एडं ट्रेवल अब्रॉड' ट्रैवेल एजेंसी चला रही है।
गौरतलब है भगोड़ा बिजनेसमैन विजय माल्या के बयान के बाद से केंद्र की बीजेपी सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है। कांग्रेस ने वित्त मंत्री अरुण जेटली पर जबरदस्त हमला बोला है। इस मामले में दोपहर को राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार और वित्त मंत्री पर निशाना साधा।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि, ऐसा लगता है कि मोदी सरकार आजकल 'फ्लीस, फ्लाई एडं ट्रेवल अब्रॉड' ट्रैवेल एजेंसी चला रही है। जब मेहुल चोकसी देश से भागते हैं तो उससे पहले गोल्ड मोनेटाईजेशन स्कीम में प्रधानमंत्री जी के साथ प्यार की पींगे बढ़ाते नजर आते हैं। सुरजेवाला ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, जो भी देश का पैसा लेकर देश से भागता है वो प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के साथ ही नजर क्यों आता है? जब मोदी सरकार देश का पैसा लूटने वालों को खुद भगा देगी तो देश को कौन बचायेगा? इसीलिये, कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी ने महत्वपूर्ण प्रश्न उठाए और मांग की, कि इसकी जांच की जाए और अरुण जेटली जी इस्तीफा दें। अगर जेटली को माल्या ने बताया था कि वो लंदन जा रहे हैं तो उन्हें रोकने की कोशिश क्यों नहीं की गई।
सुरजेवाला ने कहा कि, 16 अक्टूबर, 2015 को सीबीआई गिरफ्तारी का एक लुकआउट नोटिस जारी करती है, लेकिन पता नहीं कौन उस नोटिस को बदल देता है। 28 फरवरी 2016 को देश के 17 बैंक सुप्रीम कोर्ट के बताया था कि माल्या देश छोड़कर भाग सकता है। इसके बावजूद भी सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। 17 बैंक जिनका 9000 करोड़ रुपया विजय माल्या द्वारा लूटा गया, वो ऋण वसूली अधिकरण में मुकदमा दायर करते हैं। 1 मार्च को वित्त मंत्री से मिलकर 2 मार्च को 36 सूटकेस के साथ विजय माल्या शान के साथ भाग जाता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी और वित्त मंत्री जी बताईये 9000 cr. के बैंक फ्राड के बावजूद और सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज करने के बावजूद विजय माल्या को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
No comments found. Be a first comment here!