भोपाल, 10 मार्च, (वीएनआई) मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार पर जारी संकट के बीच राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मध्यप्रदेश में मौजूदा संकट जल्द ही समाप्त हो जाएगा, सभी नेता मतभेदों को हल करने में सक्षम होंगे। चुनावी वादों को पूरा करने के लिए राज्य को एक स्थिर सरकार की जरूरत है।
गौरतलब है बीते सोमवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ बैठक में शामिल सभी 20 कैबिनेट मंत्रियों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। इन सभी मंत्रियों के इस्तीफे को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वीकार कर लिया है। वहीँ मंत्रियों के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं उन ताकतों को सफल नहीं होने दूंगा जो माफिया की मदद से अस्थिरता लाना चाहते हैं। मेरी सबसे बड़ी ताकत मध्य प्रदेश के लोगों का प्यार और विश्वास है।
No comments found. Be a first comment here!