नई दिल्ली, 12 जनवरी, (वीएनआई) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ ने सपा और बसपा के आगामी लोकसभा चुनाव साथ लड़ने के फैसला का स्वागत किया है।
कमलनाथ ने कहा, इस तरह के गठबंधन की आज उत्तर प्रदेश ही नहीं देशभर में जरूरत है। 2014 में भाजपा को 31 फीसदी वोट मिला और उन्होंने इसे पूरे देश का मत कह दिया, ये सब वोट बंटवारे की वजह से हुआ। गौरतलब है कि अखिलेश यादव और मायावती ने आज आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि 2019 का चुनाव वो गठबंधन में लड़ेंगे। वहीं मायावती और अखिलेश यादव ने कांग्रेस को गठबंधन में शामिल नहीं किया है।
बसपा अध्यक्ष मायावती ने सीट बंटवारे के बारे में जानकारी देते हुए बताया है, यूपी की 80 लोकसभा सीटों में से सपा और बसपा 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। दो सीटों को अभी होल्ड पर रखा गया है, जिनके बारे में बहुत जल्द फैसला ले लिया जाएगा। इसके अलावा यूपी की अमेठी और रायबरेली सीटों को बिना किसी गठबंधन के ही कांग्रेस के लिए छोड़ा गया है। इन दोनों सीटों पर महागठबंधन की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं उतारा जाएगा। वहीं अखिलेश यादव ने कहा हम इस सम्मान के लिए आभारी हैं और मैं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहना चाहता हूं कि वो बहन मायावती को मुझसे ज्यादा सम्मान दें। उनका अपमान किसी और का नहीं, बल्कि मेरा अपमान होगा।
No comments found. Be a first comment here!