नई दिल्ली, 14 अगस्त, (वीएनआई) शेयर बाजार में आज रूपये ने डॉलर के मुक़ाबले ऐतिहासिक छलांग लगते हुए 70 का आंकड़ा पार कर लिए है। अब इसको लेकर मोदी सरकार पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने तीखा हमला बोल दिया है। सोशल मीडिया पर भी रुपया के 70 से निचले स्तर पर आने को लेकर मोदी सरकार की जमकर आलोचना हो रही है।
गौरतलब है भारत की आज़ादी के 71 वर्षों में रुपया पहली बार डॉलर के मुकाबले 70 के निचले स्तर पर आ गया। कांग्रेस ने ट्वीट किया, 'आखिरकार मोदी सरकार ऐसा कुछ करने में कामयाब रही है जो हम 70 साल में नहीं कर सके।'
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, 70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गिरा रुपया। 70 वर्ष का नित नया राग आलापने वाले मोदी जी ने 70 साल में जो नहीं हुआ, वो कर दिखाया! लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान, गिरता रुपया, बोलिये मोदी जी, अब कौन गिरा रहा है, देश का मान?'
जबकि दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर हमला बोलते हुए कहा, जनता झेल रही है मार, रुपया पहुंचा 70 के पार, अब तो जागो मोदी सरकार !'
No comments found. Be a first comment here!