मीरपुर, 24 जून (वीएनआई) । भारत और बांग्लादेश के बीच तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज का तीसरा एकदिवसीय मैच आज मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए धवन (75) और कप्तान धोनी (69) के शानदार अर्धशतक की बदौलत बांग्लादेश को जीत के लिए 318 रन का विशाल लक्ष्य दिया।
इससे पहले बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तज़ा ने टॉस जीतकर और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारतीय टीम ने पहले पावरप्ले 10 ओवर तक 61/1 रन बना लिए थे। दो मैच से अपनी गेंदबाज़ी का कहर बरपाने वाले मुस्तफ़िज़ूर रहमान ने एक बार फिर रोहित को 29 रन पर आउट कर पहली सफलता दिलाई।
पावरप्ले के बाद दूसरे विकेट के लिए विराट और धवन के बीच बढ़ रही अर्धशतकीय साझेदारी को 75 रन पर शाकिब ने विराम लगाया और विराट कोहली को एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने से रोकते हुए 25 रन पर उनकी गिल्लियां उड़ा दी थी। तीसरे विकेट के लिए कप्तान धोनी और धवन के बीच 44 रन की साझेदारी को मुर्तज़ा ने तोडा और धवन को 75 रन पर पवेलियन भेजा । इससे पहले धवन ने 50 गेंद में 7 चोक की मदद से अपना 14 वां अर्धशतक लगाया था।
उसके बाद कप्तान धोनी ने रायडू के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़ते हुए टीम का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया था, इसी बीच धोनी ने 58 गेंद में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया था। मुर्तज़ा ने इस साझेदारी को तोड़ते हुए पहले रायुडू को 44 रन पर गलत फैसले पर आउट किया और फिर कप्तान धोनी को 69 के योग पर पवेलियन भेज भारत को बड़ा झटका दे दिया था।
अंत में सुरेश रैना की 38 रन की तूफानी पारी ने भारत को मज़बूत लक्ष्य पर पहुंचा दिया था, मुस्तफ़िज़ूर ने उनकी गिल्लियां उड़ाकर पवेलियन भेजा। लेकिन स्टुअर्ट बिन्नी 17 और अक्षर पटेल की 10 रन की पारी की बदौलत भारत ने निर्धारित ओवर में 317/6 रन बनाकर बंगलदेश को जीत के लिए 318 रन का विशाल लक्ष्य दिया। बांग्लादेश की तरफ से मुर्तजा ने 3/76, मुस्तफ़िज़ूर ने 2/57, और शाकिब ने 1/33, विकेट लिया।