पटना, 30 जुलाई, (वीएनआई) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज नवसृजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय शिक्षकों को जल्द सातवां वेतनमान देने की घोषणा की है। उन्होंने शिक्षा विभाग को कमेटी का गठन का निर्देश भी दिया है।
गौरतलब है कि बिहार के विश्वविद्यालय शिक्षकों में काफी समय से सातवां वेतनमान न मिलने से रोष है। इस संबंध में शिक्षकों ने विरोध प्रदर्शन भी किए हैं। शिक्षकों का कहना है कि राज्य में सभी सरकारी कर्मचारियों को सातवां वेतनमान मिल गया, लेकिन, विवि शिक्षकों और कर्मचारियों को अब तक सातवें वेतनमान का लाभ नहीं दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऐलान के बाद अब शिक्षकों को निश्वित तौर पर राहत मिलेगी।
वहीं बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने नवसृजित पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के उद्घाटन समारोह में कॉलेजों में छात्रों की कम उपस्थिति पर चिंता जताते हुए कई नए कोर्स शुरू करने की बात कही। सुशील मोदी ने बताया कि अगले दो महीनों में कई नए विश्वविद्यालय और शुरू होंगे। पांच निजी विश्वविद्यालयों को भी सरकार ने मान्यता दी है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि बिहार में सबसे ज्यादा छात्र सरकारी विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मगध की शान बनेगा। सुशील मोदी ने साल में 180 दिन पढ़ाई सुनिश्चित करने पर जोर देने के साथ ही परीक्षा समय पर कराने और एक सप्ताह के अंदर रिजल्ट देने की भी बात कही।
No comments found. Be a first comment here!