नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद बड़े बदलाव के मूड में दिखाई दे रही कांग्रेस पार्टी ने अब उत्तर प्रदेश में सभी जिला समितियों को भंग कर दिया गया है।
कांग्रेस ने अजय कुमार लल्लू को पूर्वी यूपी में संगठन को खड़ा करने की जिम्मेदारी दी है। वहीं यूपी में जिन सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वहां के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जबकि अनुशासनहीनता की शिकायतों की जांच करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। पश्चिमी यूपी के प्रभारी का ऐलान अभी नहीं किया गया है।
गौरतलब है लोकसभा चुनावों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस के अंदर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। राष्ट्रीय नेतृत्व की बात करें तो राहुल गांधी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने पर अड़े हैं। वहीं कर्नाटक के बाद अब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने सभी जिला समितियों को भंग कर दिया है। यूपी की बात करें तो लोकसभा चुनाव में केवल रायबरेली की सीट ही कांग्रेस के खाते में आई जहां से सोनिया गांधी ने जीत दर्ज की थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी की सीट से चुनाव हार गए जो कि पार्टी के लिए बड़ा झटका साबित हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!